3500 फीट की ऊंचाई से प्लेन से गिरा शख्स, बगीचे में आकर गिरी लाश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एक शख्स लंदन के ऊपर उड़ रहे केन्या एयरवेज के प्लेन से 3500 फीट नीचे गिरकर मर गया। दरअसल, माइग्रेंट किसी देश पहुंचने के लिए प्लेन में छिप जाते हैं, जैसे ही केन्या एयरवेज का 787 विमान हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैडिंग के लिए अपने पहिए नीचे ला रहा था, उसी दौरान शायद ये शख्स प्लेन से गिर गया। बगीचे में धूप सेंक रहा मकान मालिक 3 फीट दूरी पर गिरी लाश को देखकर सकपका गया।
