जन्म से हाथ नहीं थे लेकिन इस महिला ने पैरों से ही उड़ाया प्लेन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Facebook
Arizona के Phoenix में 36 वर्षीय Jessica Cox केवल अपने पैरों से ही विमान उड़ाकर अपनी तरह का अनोखी लाइसेंस प्राप्त पायलट बनी। वो बचपन से ही दुर्लभ स्थिति के साथ पैदा हुई थीं। दरअसल, जन्म के वक्त से ही उनके हाथ कभी विकसित नहीं हुए थे। लेकिन, वो उसकी इच्छाएं खत्म नहीं कर सकती थीं, इसलिए उन्होंने पियानो बजाना और केवल अपने पैरों का इस्तेमाल करके कार चलाना सीखा।
