133 करोड़ खर्च करने के बाद भी, आपको 2.5 साल बाद ही मिल पाएगी 'बुगाटी' की यह कार
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Twitter
हालहि में जेनेवा मोटर शो 2019 में दुनिया की सबसे मंहगी कार बुगाटी की ‘La Voiture Noire’कुछ ही मिनटों में बिक गई. इस कार की कीमत करीब 19 मिलियन डॉलर यानी करीब 133 करोड़ रुपये रखी गई. इस कार में 8 लीटर के 16 सिलेंडर इंजन लगे हैं. यह इंजन 1,103 kW की पावर और 1,600Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं. बता दें कि इस कार की डिलीवरी अब 2.5 साल बाद ही शुरू की जाएगी.
