ठंड के कारण हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति मेें जम गई चंद्रा नदी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप किस तरह से है इसका नजारा हिमांचल प्रदेश में देखने को मिला जहां नदी ही जम गई। जी हां हिमांचल के लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी ठंडी हवाओं के कारण पूरी तरह से जम गई है। जो पानी अभी भी बह रहा है उसमें केवल बर्फ की सिल्लियां देखने को मिल रही हैं। यहां का तापमान इस समय -24 डिग्री सेल्सियस है। पानी के बहने की रफ्तार भी धीमी हो गई है। अगर इसी तरह से तापमान गिरता रहा तो नदी का पानी पूरी तरह से जम जाएगा।
