चीन जैसा कांच का पुल दिलाएगा इस वीरान जगह को दुनिया-भर में पहचान
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
केदारनाथ धाम के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव रामबाड़ा पर कांच का पुल बनाकर इस वीरान पड़ी जगह को फिर से दुनिया-भर में पहचान दिलाई जाएगी| यह कांच का पुल ठीक चीन के पारदर्शी पुल जैसा होगा| आपदा से पहले यात्रा का मुख्य पड़ाव रहे रामबाड़ा को यादो में बनाए रखने के लिए मन्दाकिनी नदी पर इस पुल को बनाया जायेगा और पुल के फर्श पर आपदा से पूर्व के रामबाड़ा के रूप को अंकित किया जाएगा|
