Air India की उड़ान के वक्त सीटों तक आ गया टॉयलेट का गंदा पानी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एयरलाइंस में जाम एयरक्राफ्ट टॉयलेट के चलते इनके इस्तेमाल को यात्रियों के लिए बंद भी कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ बीते शनिवार को हुआ, जब एयर इंडिया की लंदन-दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में ओवलफ्लो हो चुके टॉयलेट का गंदा पानी इकॉनमी केबिन के कारपेट एरिया तक आ गया और इससे यात्री परेशान हो गए। फ्लाइट में भी काफी बदबू हो गई। केबिन क्रू ने गंदे पानी को कंबलों-कागजों से ढका। यात्रियों की सहूलियत के लिए परफ्यूम और डियोड्रेंट छिड़के गए।
