भारत में सस्ती हुई Cleveland CycleWerks की बाइक, अब इतनी हो गई कीमत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: clevelandcyclewerks
Cleveland CycleWerks ने भारत में इसी साल शुरुआत करते हुए Ace Deluxe और Misfit बाईक्स लॉन्चिंग की थीं। कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 2.24 लाख रु. व 2.49 लाख रु. रखी थी। लेकिन अब कंपनी ने अपनी Ace Deluxe बाइक की कीमत 38,000 रु. तक घटा दी। कीमत में कटौती के बाद इस बाइक की नई कीमत 1.85 लाख रुपये हो गई है। इसका फायदा पहले 200 ऑर्डर्स पर ही मिलेगा। जबकि Misfit की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये पुरानी कीमत पर ही उपलब्ध रहेगी।
