दिल्ली मेट्रो में 21 और ट्रेनें शामिल, आज से देंगी लोगों को सेवाएं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में खराब होती हवा की क्वालिटी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने 21 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं हैं। बता दें ये 812 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। ये कदम पिंक लाइन के शिव विहार से त्रिलोकपुरी-संजय लेक के बीच के 17.8 किलोमीटर के हिस्से को आम लोगों के लिए खोलने के बाद उठाया गया है। इसमें 3 इंटरचेंज स्टेशन के साथ 14 Trains शिव विहार-त्रिलोकपुरी-संजय लेक की भी हैं। DMRC के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी।
