कर्नाटक में ट्रायल के दौरान क्रैश हुआ डीआरडीओ का रुस्तम 2 यूएवी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Social Media
कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित जोडीचिकेनहल्ली में आज सुबह 6 बजे डीआरडीओ का रुस्तम 2 यूएवी क्रैश हुआ। ये हादसा ट्रायल के दौरान हुआ। मौके पर डीआरडीओ के आला अधिकारी पहुंचे। गौरतलब है कि चैलकेरे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) में आउट-डोर परीक्षण किया जाता है। यहां डीआरडीओ की ओर से विशेष रूप से मानव रहित विमानों के लिए काम किया जाता है। क्रैश की घटना इसी रेंज के आसपास हुई है।
