x

DRM ने बताया- अमृतसर रेल हादसे में क्यों मारे गए 61 लोग!

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमृतसर रेल हादसे को लेकर DRM ने हादसे की वजह बताते हुए कहा है कि जहां हादसा हुआ उससे पहले एक मोड़ है, ट्रेन 91 kmph. की रफ्तार से चल रही थी, चालक ने जब लोगों को देखा तो वो रफ्तार कम करते हुए ट्रेन को 68 kmph. की गति पर ले आया। इस रफ्तार से चल रही ट्रेन को रोकने के लिए कम से कम 700 मी. की दूरी होती है। लेकिन इतने कम वक्त और कम दूरी के चलते ये संभंव ना था। जिसके चलते करीब 61 लोगों की मौत और करीब 72 लोग इस हादसे में घायल हुए।