Suicide की बढ़ती घटनाओं के चलते Nandi Hills पर Solo Traveling हुई बैन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: flickr.com
बैंगलोर की नंदी हिल्स पर अब लोग सोलो ट्रैवेलर बनकर नहीं जा सकेंगे क्योंकि इन पहाड़ों पर अकेले जाने वाले लोगों के ऊपर अब बैन लग चुका है। आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के चलते प्रशासन ने ये फैसला लिया है। गौरतलब है कि यहां कई लोग अकेले घूमने के लिए आते थे और यहां मौजूद टीपू ड्रॉप से कूदकर आत्महत्या कर लेते थे। टीपू ड्रॉप यहां का एक फेमस स्पॉट है। बता दें कि टीपू सुल्तान के शासनकाल में कैदियों को यही से फेंककर मार दिया जाता था।
