2,323 करोड़ में बिक गई ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Yatra.Com, Ebix ने खरीदी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ट्रैवल कंपनी Yatra.Com बिक गई है। इसे अमेरिकी कंपनी Ebix Inc ने 2323.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। सलमान खान Yatra.Com के ब्रांड एम्बेसडर थे। उनकी भी कंपनी में करीब 5% की पार्टनरशिप थी। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि सलमान ने अपना हिस्सा बेचा है या नहीं। Ebix बीमा, हेल्थकेयर, वित्तीय सेवाएं और ई-लर्निंग का कारोबार करती है। इस विलय से Yatra.Com ब्रैंड के साथ कंपनी भारत की सबसे बड़ी ट्रैवल कंपनी बन जाएगी।
