इथोपिया प्लेन क्रैश के बाद चीन ने लगाई बोइंग-737 उड़ानों पर रोक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एथोपिया एयरलाइन का बोइंग-737 विमान कल 8 क्रू मेंबर्स और 149 यात्रियों को लेकर क्रैश हो गया। जिसमें सभी की मौत हो गई। विमान में 4 भारतीयों समेत 35 देशों के लोग थे। विमान उड़ान के 6 मिनट बाद करीब 50 किलोमीटर दूर क्रैश हुआ। जिसके बाद चीन ने अपनी 737 बोइंग विमान की सभी उड़ानें रोक दी हैं। सुषमा स्वराज ने हादसे में मृत भारतीयों के परिजनों से संपर्क करने की बात कही है।
