पार्क रोका स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच खेलेंगे फेडरर और पोत्रो
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन दिग्गज रोजर फेडरर और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो 20 नवंबर को ब्यूनस आयर्स में प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। ब्यूनर्स आयर्स के पार्क रोका स्टेडियम की क्षमता 15500 दर्शकों की है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से डेविस कप मुकाबलों के लिए किया जाता है। बता दें डेल पोत्रो ने क्वींस टूर्नामेंट के दौरान दायें घुटने में फ्रेंक्चर के बाद से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेला है।