x

सरकार की अनुमानित GDP में गिरावट, 7.2 फीसदी रहने की संभावना

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारत में निवेश कम होने की वजह से एशियाई विकास बैंक ने 2019-20 के लिए भारतीय GDP को घटाकर 7.2% किया। दिसंबर 2018 में ADB ने भारतीय GDP 7.6% रहने का अनुमान लगाया था। वहीं केंद्र ने 2019-20 में GDP 7.4% रहने का अनुमान जताया था, वो अब 0.2% घटकर 7.2% हो गई है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक GDP; पहली छमाही में 6.8% से 7.1% और दूसरी छमाही में 7.3% से 7.4% रहेगी।