Jawa Motorcycle से उठा पर्दा, ऐसी होगी नई बाइक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: JAWA
Jawa Motorcycle का नया डिजाइन कैसा होगा, इस सस्पेंस से पर्दा उठ चुका है। Jawa Motorcycle के डिजायन की पिक्चर्स अब सामने आई हैं। तस्वीर देखने से लग रहा है कि नई जावा ने पुरानी बाइक से काफी सीख लेते हुए खुद को नए रंग-ढंग में पेश किया है। बाइक फैंस को काफी पसंद आएगी। जावा न्यू हैडलाइट प्रोफाइल के अलावा ड्यूल टोन कलर क्रोम फिनिश में पेश की गई है। नई बाइक में युवाओं की पसंद का खास ख्याल रखते हुए कई एडवांस फीचर्स भी हैं।
