अमेरिका: पानी में उतरने में सक्षम 2 विमानों में टक्कर, 5 की मौत, 1 लापता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: WSJ
अमेरिका के अलास्का में 5 लोगों की मौत तब हुई, जब पानी में उतरने में सक्षम 2 विमान हवा में टकराए, इस घटना में एक शख्स लापता है। बता दें विमानों में Cruise Ship के Tourist थे। वहीं Princess Cruise Company के मुताबिक बीवर और ऑटर विमानों में सवार रॉयल प्रिंसेस क्रूज के 16 यात्री समेत दोनों विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे केटचिकन के पास हादसे का शिकार हुए।
