Ford Mustang फिर दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली Sports Coupe
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Ford Mustang ने लगातार चौथे साल दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कूपे कार बनी। Ford ने 2018 में Mustang की 113,066 यूनिट्स की बिक्री करके 15.4 फीसद की हिस्सेदारी हासिल की है। बिक्री आंशिक रूप से Bullit लिमिटेड एडिशन के लिए जिम्मेदार है, जो Ford के लोगों के अनुसार रेंज में हॉट-सेलिंग मॉडल में से एक है। Ford Mustang अमेरिका में स्पोर्ट्स कूपे सेगमेंट में बेस्ट सेलर है।
