जिम्बाब्वे में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित 4 लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: ZOOM Zimbabwe News
जिम्बाब्वे के दक्षिणी मासविंगो शहर के पास एक विमान दुर्घटना में पायलट सहित फिनलैंड के 4 नागरिकों की मौत हो गई। फिनलैंड वाणिज्य दूत की पत्नी सैली वार्ड ने बताया कि विमान में पायलट समेत फिनलैंड के 4 नागरिक थे। सूत्रों के मुताबिक आसमान में काफी बादल थे और पायलट बादल के ऊपर जाने की कोशिश कर रहा था। जिसके चलते ये दुर्घटना मासविंगो के बाहरी इलाके में हुई। जांचकर्ताओं को घटनास्थल से फिनलैंड का एक पहचान पत्र और पासपोर्ट मिला है।
