तमिलनाडु: उड़ान के दौरान LCA Tejas Aircraft का फ्यूल टैंक गिरा, IAF ने दिए जांच के आदेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
IAF के LCA Tejas Aircraft का फ्यूल टैंक आज उड़ान के दौरान तमिलनाडु के सुलुर एयरबेस के पास खेतों में गिरा। तेजस हल्के लड़ाकू विमान हैं, किसी भी फाइटर प्लेन की तरह इसकी भी उम्र करीब 30 वर्ष रहती है। वायुसेना ने साल 2017 में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से 83 तेजस विमान हासिल करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया था। वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दिए।
