वजन कम करो, वरना 6 महीने में नौकरी से निकलो, PIA का अनोखा फरमान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स में पिछली बार जहां 10 वीं फेल से लेकर अनपढ़ तक फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर पायलट्स बने हुए थे। अब इस खुलासे के बाद PIA ने नए फरमान जारी करने शुरु कर दिए हैं। हाल ही में PIA ने नया फरमान जारी करते हुए अपने क्रू मेंबर्स को हिदायत दी है कि वो 6 महीने के भीतर अपना वजन कम करें, वरना उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। बता दें फिमेल क्रू मेंबर्स के बढ़ते वजन के चलते PIA ने ये अनोखा फरमान दिया है।
