कार्लोस घोसन ने Renault से दिया इस्तीफा, फ्रांस के वित्त मंत्री ने दी जानकारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Renault प्रमुख कार्लोस घोसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ली मैरे ने आज ये जानकारी दी। आज ही घोसन के उत्तराधिकारी की नियुक्ति को लेकर लोगों का मानना है कि Renault अंतरिम CEO थिएरी बोल्लोर को ही कंपनी का Chief Executive बना सकती है। वहीं इसके अलावा टायर बनाने वाली कंपनी मिशेलिन के प्रमुख जेन-डोमिनिक्यम सेनार्ड को Renault का चेयरमैन बनाया जा सकता है। घोसन के पास इन दोनों पद की जिम्मेदारी थी।
