New York Times की 52 Places To Go In 2019 लिस्ट में हम्पी नंबर 2
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Flickr
कर्नाटक के बेल्लारी में स्थित हम्पी को New York Times ने Must See Global Destination की रैंकिंग में नंबर 2 पर शामिल किया है। इतिहास के पन्नों में मौजूद 16वीं सदी के सबसे समृद्ध साम्राज्यों में से एक विजयनगर साम्राज्य के कई मंदिर समूहों के अवशेष आज भी हम्पी में देखने को मिलते हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स ने 52 प्लेसेस टु गो इन 2019 में हम्पी को भी शामिल किया है। एनवाईटी ने हम्पी का प्राचीन पुरातात्विक परिसर के रूप में बखान किया।
