इस खराबी के चलते Harley-Davidson ने भारत से वापस मंगवाई Street 750
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Harley-Davidson ने Street 750 मॉडल्स को वापस बुलाने का फैसला किया है। ये मॉडल्स 2016 में मैन्युफैक्चर किए गए थे। Street 750 के ब्रेक कैलीपर्स में खामी के चलते कंपनी ने यह फैसला किया है। दुनिया भर में करीब 44,000 यूनिट्स में यह खामी सामने आई है। इसके लिए कंपनी ने बाइक ऑनर्स से संपर्क किया है। ये एक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकल है। स्ट्रीट 750 की गोल हेडलाइट्स, कैफे स्टाइल स्पीड स्क्रीन, मडगॉर्ड और फॉर्क गेटर्स इसे शानदार लुक देते हैं।
