कुल्लू: ऐतिहासिक गांव मलाणा ने जब ओढ़ी सफेद चादर, चांदी सी चमक उठी घाटी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
अपनी खूबसरती के लिए प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का मलाणा गांव दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्रिक गांव है। आज एक बार फिर घाटी में जब मौसम ने करवट ली तो गांव में बर्फ की चादर बिछ गई। मलाणा में पानी की पाइपें जमने से लोगों को भारी परेशानी तो हो रही है। लेकिन बावजूद इसके सैलानियों का जमावड़ा घाटी की सुंदरता निहारने के लिए इस गांव की तरफ रुख कर रहा है। वहीं इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग यहां अलाव का सहारा ले रहे हैं।
