तकनीकी खामियों के चलते Honda और Suzuki ने वापस बुलाईं लाखों कारें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
2003-2006 में बनीं होंडा सेडान कार की सामने वाली सीट पर खराब एयरबैग की खबर है। जिसके बाद होंडा ने दुनियाभर से अपनी 3,669 कारों को वापस मंगाया। इसके अलावा जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने भी 20 लाख वाहनों को वापस मंगाया क्योंकि कार में ईंधन क्षमता के गलत आंकड़े सहित कई अन्य गड़बड़ियां थीं। इससे कंपनी पर लगभग 80 अरब जापानी येन (71.5 करोड़ डॉलर) का अतिरिक्त आर्थिक-भार पड़ेगा।
