Hyundai ने की पुरानी Santro नए अवतार में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Hyundai ने आज नई Santro कार लॉन्च की है। टॉल ब्वॉय डिजाइन की नई Santro Dlite, Era, Magna, Asta और Sportz वेरिएंट्स में आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 3,89,900 रु. होगी। वहीं टॉप वेरिएंट Santro Asta (MT) की कीमत 5,45,900 रु. होगी। इसमें कई फर्स्ट क्लास फीचर्स हैं। Santro ऐसी कार है, जिसमें सबसे पहला पॉवर स्टीयरिंग लगा था। Santro में 1.1 ली. का पेट्रोल इंजन है, इसमें CNG भी है। कार में 17.67 cm का टचस्क्रीन ऑडियो-वीडियो सिस्टम है।
