सूर्यकिरण के पायलटों ने आसमान में ऐसे दी विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
एयरो इंडिया 2019 में आज सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि दी। एयर शो की रिहर्सल के दौरान साहिल की 19 फरवरी को विमान हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे में वायुसेना के लड़ाकू विमान टकरा गए थे। इस दौरान 7 सूर्य किरण विमानों वाली इस टीम ने आसमान में 'इनकम्प्लीट डायमंड' फॉर्मेशन बनाया और अपने साथी को याद किया। इस फॉर्मेशन में 7 विमान आसमान में उड़ते हैं और बीच में 1 विमान की जगह खाली रखी जाती है।
