एफिल टॉवर को पछाड़ने के लिए भारत बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Financial Express
जम्मू के रिआसी जिले में चिनाब नदी पर भारतीय इंजीनियर्स एक ब्रिज बना रहे हैं। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये दुनिया के 8 अजूबों में शामिल एफिल टावर से भी ऊंचा होगा। एफिल टावर से ये ब्रिज 35 मीटर ऊंचा होगा। इसकी कुल लंबाई 1.3 km. होगी। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा बना ये पुल कटरा और बनिहाल के बीच 111 km. को जोड़ेगा। बता दें इस पुल को बनाने में करीब 1100 करोड़ रुपये और 24000 टन इस्पात का खर्च आएगा।
