फ्री नहीं रहा वेब चेक-इन, इंडिगो इस सुविधा के लिए वसूलेगी 800 रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Indigo घाटे की भरपाई के लिए अब वेब चेक-इन सुविधा पर शुल्क वसूलेगी। इंडिगो ने वेब चेक-इन के लिए 800 रुपये तक का अतिरिक्त शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है। हालांकि एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि एयरपोर्ट पर चेक इन मुफ्त रहेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की ओर से सबसे कम सीट का शुल्क 100 रु. है। यात्रियों ने हाल ही में चुनिंदा सीट जैसे खिड़की के सामने वाली सीट, अतिरिक्त लेगरूम के लिए ऑनलाइन चेक-इन पर शुल्क चुकाया है।
