जापान में कम हुई आबादी, 90 लाख घर वीरान, नहीं है कोई खरीददार- रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
जापान में आबादी लगातार कम हो रही है। जिसके चलते जापान में ऐसे रिकॉर्ड 90 लाख घर खाली हैं, जिनमें कोई रहना नहीं चाहता। Nikkei Asian Review की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को सरकार ने Survey जारी किया। जिसमें ऐसे घरों की संख्या 260,000 थी, जो 13.6% थी। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में भी कई Properties भविष्य की बिक्री के लिए रखी गई हैं, लेकिन इन्हें कोई खरीदना नहीं चाहता।
