भारत में लॉन्च हुईं Jawa की 3 दमदार बाइक, जानें कीमत और खासियत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: NDTV
Jawa मोटरसाइकिल ने आज भारत में 3 दमदार बाइक Jawa (स्टैंडर्ड), Jawa 42 और Jawa Perak लॉन्च की हैं। नई Jawa की एक्स-शोरूम कीमत 1,64,000 रु. है. जबकि Jawa 42 की एक्स-शोरूम कीमत 1,55,000 रु. है। Jawa Perak की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रु. होगी। आपको बता दें नई Jawa और Jawa 42 में 293CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि BS6 के मानकों को पूरा करता है। वहीं, Jawa Perak में कहीं बड़ा 334CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।
