जेट एयरवेज का बड़ा फैसला, इकॉनमी क्लास पैसेंजर्स को अब से नहीं मिलेगी ये सुविधा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आर्थिक संकट से गुज़र रही जेट एयरवेज ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब इकॉनमी क्लास में जनवरी से फ्री मील नहीं मिलेगा। इस माह से जेट एयरवेज डोमेस्टिक फ्लाइट्स में फ्री मील को बंद करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि खर्चों में कटौती के चलते ये फैसला हुआ है। फुल सर्विस एयरलाइन होने के बावजूद अब जेट एयरवेज में फ्री मील इकॉनमी क्लास में नहीं मिलेगा। हालांकि इकॉनमी क्लास पैसेंजर्स को ऑनबोर्ड मील खरीदने का विकल्प दिया जाएगा।
