भारत में लॉन्च हुई Ford Aspire Facelift, 5.5 लाख से शुरुआती कीमतें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Firstpost Hindi
फोर्ड इंडिया ने देश में 2018 फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 5.55 लाख रुपए रखी गई है। फोर्ड ने एस्पायर फेसलिफ्ट को पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध कराया है और कार कुल 5 वेरिएंट्स - एंबिएंट, ट्रैंड, ट्रैंड प्लस, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उपलब्ध है। कार के टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। कार की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी व इसकी डिलिवरी आज की तारीख से शुरू कर दी गई है।
