28 नए फीचर्स और 100 अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई Datsun GO और GO+ की 5 और 7 सीटर कार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: CarTrade
निसान-डेटसन ने अपनी Go (5 सीटर) और Go+ (7 सीटर) के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। Datsun Go की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.29 लाख और Datsun Go+ की 3.83 लाख रुपए है। दोनों कारों को पहले से ज्यादा हाईटेक बनाने के साथ सेफ्टी फीचर्स के साथ जोड़ा गया है। ये पुराने मॉडल से हाईटेक और सस्ती हैं। कंपनी ने कार में कुल 28 नए फीचर्स दिया है और 100 से ज्यादा अपडेट्स किए गए हैं। इन कारों की कीमत 3.29 लाख रु. से शुरू होकर 5.69 लाख रु. है।
