अगले साल 1 जनवरी से महंगी होने जा रही है महिंद्रा की Marazzo
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: CarAndBike
Marazzo की लॉन्चिंग के 4 महीने बाद महिंद्रा ने शार्क इंस्पायर्ड MPV की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। Marazzo की कीमत सारे वेरिएंट में करीब 30,000 रुपये से 40,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी। नई कीमतें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी। Marazzo इस साल सितंबर में 9.99 लाख रु. कीमत में लॉन्च हुई थी। Marazzo 4 वेरिएंट- M2, M4, M6 और M8 में पेश हुई थी। इन 4 वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9,99,000 रु., 10,95,000 रु., 12,40,000 रु. और 13,90,000 रु. थी।
