महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी पावरफुल 5 सीटर XUV300, हर सीट पर रख पाएंगे AC का अलग टेम्परेचर; सेफ्टी के लिए दिए हैं 7 एयरबैग्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@moneycontrol
महिंद्रा ने ऑल न्यू कॉम्पैक्ट SUV XUV300 लॉन्च कर दी है। Mahindra SUV XUV300 की कीमत 7.9 लाख रु. (पेट्रोल) से लेकर 10.8 लाख रु. (डीजल) तक है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट W4, W6 और W8 में लॉन्च किया है। कंपनी ने ये बात पहले ही बताई थी कि वेलेन्टाइन डे के दिन ये कार लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी 4000 यूनिट बुक हो गईं। इंडियन ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट्स, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटार ब्रेजा से होगा।
