एयरहोस्टेस से थे नाजायत रिश्ते, पत्नी से हुई लड़ाई तो कर दिया प्लेन क्रैश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
4 साल से लापता मलेशियन एयरलाइंस प्लेन एमएच-370 के पायलट से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई। दरअसल, पायलट जाहिरी शाह ने जानबूझकर प्लेन क्रैश किया। उसके कई एयरहोस्टेस से नाजायत रिश्ते और यौन संबंध बने थे, जो उसकी पत्नी को मालूम था, जिसके चलते रोज झगड़े होते थे। पायलट के दोस्त के मुताबिक, उस दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ। पायलट विमान को 40,000 फिट पर ले गया और हिंद महासागर में डुबो दिया।
