भारी बारिश के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, यात्री परेशान
Kapil Chauhan
News Editor
GoAir की फ्लाइट सेवा (G8-213, G8-912, G8-287, G8-224 & G8-697) और Indigo की फ्लाइट सेवा (6E-478 & 6E-269) समेत कई उड़ानें खराब मौसम और श्रीनगर हवाई अड्डे पर भारी बर्फबारी के कारण रद्द हो गईं हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से मौसम की पहली भारी बर्फबारी के चलते राज्य में यातायात व हवाई सेवा काफी बाधित हुई है। बता दें इससे पहले श्रीनगर में नवंबर के पहले हफ्ते में बर्फबारी 2009 में हुई थी और उससे भी पहले 2004 और 2008 में हुई थी।
