Maruti Suzuki की Dzire के नाम नया रिकॉर्ड, 17 महिने में बिकीं 3 लाख Dzire
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: CarAndBike
देश की सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी Maruti Suzuki की पिछले साल लॉन्च हुई कार Dzire ने बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग के 17 महीनों के अंदर ही Dzire की बिक्री 3 लाख गाड़ियों को पार कर गई है। देश में आज तक किसी भी कार के मॉडल ने इतनी जल्दी 3 लाख गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार नहीं किया है। कंपनी ने इसे मई 2017 में लॉन्च किया था। बता दें कंपनी हर महीने करीब 18000 से ज्यादा Dzire बेचती है।
