2.25 करोड़ रुपए की Maserati Gran Turismo भारत में हुई लांच
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: auto.ndtv.com
इटैलियन लग्जरी कार निर्माता कंपनी Maserati ने अपनी ग्रैन तूरिज्मों स्पोर्ट कार को भारत में लॉन्च कर दिया। इस कार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 2.25 करोड़ रुपए है। कंपनी ने इस कार से पिछले साल Goodwood फेस्टिवल में पर्दा उठाया था, उस वक्त से इस कार को लेकर काफी चर्चा थी। इस नए वर्जन में 460bhp पावर और 520Nm टॉर्क जनरेट होगा। कार के दो वर्जन स्पोर्ट और एमसी होंगे। इनमें 4.7 लीटर का v8 इंजन दिया गया है, जिसे फेरारी ने बनाया है।
