2020 तक भारतीय बाजारों में दिखेगी MG Motos की Electric SUV कारें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: CarAndBike
MG Motors ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को शोकेस किया है। SAIC मोटर कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने हाल ही ग्लोबल मोबिलिटी समिट में अपनी इलैक्ट्रिक कारों को पेश किया है। MG Motors भारत में अपनी पहली कार 2019 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। वहीं कंपनी के मुताबिक 2020 तक MG Motors भारत में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा वाली इलैक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी। ये भारत की एनर्जी-एनवायरमेंट को लेकर बनी नीतियों पर दौड़ेगी।
