माउंट एवरेस्ट पर 'ट्रैफिक जाम', 200 से ज्यादा पर्वतारोहियों में से 13 की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
नेपाल में माउंट एवरेस्ट से उतरते वक्त पैर फिसलने से भारतीय पर्वतारोही अंजलि एस कुलकर्णी की मौत हुई। मुंबई निवासी अंजलि ने कल एवरेस्ट फतह किया था। आज लौटते समय कैम्प-4 में उनकी तबियत बिगड़ गई और बाद में उनका निधन हो गया। इस क्लाइम्बिंग सीजन में अबतक 200 से ज्यादा पर्वतारोहियों में से 13 की मौत हुई। वहीं 55 वर्षीय अमेरिकी पर्वतारोही Donald Lynn Cash की भी मौत हुई।
