मुंबई: वेस्टर्न नेवल कमांड की गोल्डन जुबली के मौके पर बोट रेस का आयोजन, दिखा विहंगम दृश्य
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter @ANI
आज मुंबई में वेस्टर्न नेवल कमांड की गोल्डन जुबली के अवसर पर बोट रेस का आयोजन हुआ। इस रेस का आयोजन पश्चिमी नौसेना कमान (जोकि भारतीय नौसेना के अंतर्गत काम करती है) के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजिक की गई थी। नौकाओं की इस रेस को कीलबोट रेस नाम दिया गया। नौकाओं की इस रेस को देखने के लिए Flag Officer Commanding-in-Chief बने Vice Admiral Girish Luthra ने ध्वज दिखाकर इस रेस को शुरु किया। लोगों के मुताबिक रेस काफी मजेदार रही।
