MV Agusta की Brutale 800 RR America लॉन्च, भारत को मिलेंगी कुल 5 बाइक्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
MV Agusta ने अपनी दमदार बाइक Brutale 800 RR का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। MV Agusta Brutale 800 RR America नाम से लॉन्च की गई इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 18.73 लाख रुपये है। नई बाइक इसके स्टैंडर्ड वर्जन से करीब 30,000 रुपये सस्ती है। हालांकि, इसकी ऑनरोड कीमत 19 लाख रुपये से भी ज्यादा होगी। 200 यूनिट में से कुल 5 बाइक्स ही भारत में बेची जाऐंगी।
