NASA ने खोजा Methanol, Water Ice, Organic Molecules वाला ध्यानमग्न योगी जैसा पिंड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: NASA
NASA ने अंतरिक्ष के एक ऐसे खगोलीय पिंड की तस्वीर जारी की, जिसकी आकृति ध्यानमग्न योगी की तरह है। इसका नाम Ultima Thule हैं और ये प्लूटो से भी अरबों मील दूर है। पृथ्वी से 6.4 अरब किमी. दूर पिंड पर Methanol, Water Ice, Organic Molecules हैं। 17 मई को पब्लिस साइंस जर्नल में इसे '2014 MU69' का नाम दिया गया है। बता दें ग्रहों के निर्माण के समय ही ये भी अस्तित्व में आया।
