x

नासा का पार्कर सोलर प्रोब पहुंचा सूर्य के इतने करीब कि बन गया नया रिकॉर्ड

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: NASA

नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने नया रिकॉर्ड बनाया है। नासा के मुताबिक 29 अक्टूबर को करीब 1.04 बजे दोपहर में ये 4.27 करोड़ km. की दूरी के रिकॉर्ड को पास कर गया था। इससे पहले जर्मन-अमेरिकन हेलियस2 स्पेसक्राफ्ट ने 1976 में सूर्य के सबसे करीब पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया था। अगस्त में 1.5 अरब डॉलर की लागत के इस अनमैन्ड स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च किया गया था। इस मिशन का लक्ष्य खतरनाक सौर तूफान के रहस्यों का खुलासा कर धरती की रक्षा करना है।