Kawasaki ने भारत में लॉन्च की 2019 रेंज की KX250, KX450 और KLX450R
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News Room Post
इस साल कई अपडेट्स के साथ KX250, KX450 और KLX450R को लॉन्च कर Kawasaki ने भारत में अपनी मोटोक्रॉस और एन्ड्यूरो बाइक्स के जरिए पैठ बनाने की कोशिश की है। जहां KX250 की एक्स शोरूम कीमत 7.43 लाख रु. है तो वहीं KX450 की एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रु. जबकि KLX450R की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 8.49 लाख रु. बताई है। KX450 में नया 449cc सिंगल-सिलेंडर इंजन, फिंगर-फॉलोअर वाल्व एक्चूएशन, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और हाइड्रॉलिक क्लच दिया गया है।
