Norton की 20.99 लाख की Commando Sport Mk II और 23.70 लाख की Dominator हुई भारत में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
भारत का Kinetic ग्रुप और ब्रिटेन के Norton मोटरसाइकिल्स ने भारत में आधिकारिक तौर पर नॉर्टन कमांडो स्पोर्ट MK II और नॉर्टन डोमिनेटर के लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि कमांडो स्पोर्ट MK II की कीमत 20.99 लाख रु. और डोमिनेटर की कीमत 23.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। नॉर्टन की भारत में 37 यूनिट्स हैं, जिसमें 19 कमांडो यूनिट्स व 18 डोमिनेटर यूनिट्स हैं। जिन पर इन बाइक्स की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
