अब 8 मिनट मे चार्ज होकर 200 किमी. दौडेंगी कारें, ABB लाई नई तकनीक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Zee News
ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी एबीबी ने ग्लोबल मोबिलिटी समिट में तेजी से कार चार्ज करने वाला सिस्टम पेश किया। ये कार की बैटरी को महज 8 मिनट में चार्ज कर सकती है, जिसके बाद कार को 200 किमी. तक चलाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक देश में पहली बार एबीबी ने टेरा एचपी फास्ट चार्जिंग सिस्टम पेश किया है। ये हाइवे के किनारे और पेट्रोल पंपों पर लगाने के लिये उपयुक्त हैं। जहां चार्जिंग में लगने वाले समय को कम करने के लिए अधिक बिजली की जरूरत होती है।
